काकीनाडा के कार्पोरेटर रमेश की निर्मम हत्या, पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सबूत | Nation One
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में दिल दहला देने वाली हत्या की घटना प्रकाश में आई है। रात में काकीनाडा चौथे वार्ड के कार्पोरेटर कंपरा रमेश की निर्मम हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार देख सकते हैं, वाकपुडी गानुगाचेट्टु सेंटर के पास कार वाश सेंटर में दोनों में बहश हुई और थोड़ा धक्कामधुक्की भी हुई, फिर रमेश के ऊपर जानबूझकर तीन बार कार चढ़ा दी गई।
पुलिस को पार्षद कंपरा रमेश की निर्मम हत्या के मामले में अहम सबूत मिले हैं, घटना के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध मिल गये हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रमेश के ऊपर तीन बार कार चढ़ा दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्लू टीम के साथ मौके पर पहुंची और सबूत जुटाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पांच आरोपियों की पहचान की है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने संदेह जताया कि पुरानी रंजीश के कारण ही रमेश की हत्या कर दी गई है।