
इस जगह की सड़कें हैं ऐसी कि चल पाना भी है मुश्किल…
प्रधानमंत्री सड़क योजना में भारी वाहनों की आवाजाही से शक्ति विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजंग के ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो पा रही है। इस गांव में बनी हुए सड़कों की हालत इतनी दयनीय है कि पैदल चलने वालों को सड़क छोड़कर पगडंडी का रास्ता अपनाना पड़ता है। जांजंग ग्राम पंचायत में प्रवेश करते ही सड़क तालाब का रूप ले लेती है। प्रतिदिन इस गांव में और आस पास के गांवों के व्यक्ति तथा मार्ग से छात्र-छात्राएं शक्ति की ओर शिक्षा के लिए आते हैं और इस जर्जर सड़क के चलते आने जाने में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस तालाबनुमा सड़क में प्रतिदिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते हैं परंतु शासन प्रशासन के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसा लगता है किसी बड़ी घटना का इंतजार है शक्ति विधानसभा के विधायक डॉ चरणदास महंत जो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं इनके क्षेत्र में सड़क की दुर्दशा बयां कर रही है कि क्षेत्र में किस प्रकार से विकास हो रहा है। इस संबंध में ग्रामवासी महिलाओं पुरुषों के द्वारा बताया गया कि हमारा जीना दुभर हो गया है हमारे घरों के सामने में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं और हमारे छोटे-छोटे बच्चे इस सड़क से आना-जाना करते हैं और कभी-कभार इस गड्ढे में पानी में गिर जाते हैं जिसके चलते काफी परेशानियां होती हैं।
जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट