कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.12 प्रतिशत हुई | Nation One
देश में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। आज यह और घटकर 2.43 प्रतिशत रह गए। कल सक्रिय मामलों में 4 हजार की कमी आई और इसके साथ ही यह करीब 2 लाख 50 हजार रह गए हैं। रोजाना आने वाले नये मामले भी 20 हजार से कम रह गए हैं।
कल कोरोना के करीब 19 हजार नये मामले सामने आए। संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है और यह 96.12 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक 99 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कल 22 हजार 900 लोग स्वस्थ हुए। इस समय देश में संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या कोविड के सक्रिय मामलों की तुलना में 40 गुना अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा संरचनाओं के विकास, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा केंद्र द्वारा निर्धारित उपचार प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन तथा चिकित्साकर्मियों के समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंत्रालय ने कहा है कि इन उपायों से कोरोना से मरने वालों की दर भी घटकर 1.45 प्रतिशत रह गई है। कल कोरोना से 224 लोगों की मौत हुई।