उत्तराखंड को त्रिवेंद्र और तीरथ जैसे रत्न देने के लिए जनता कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी : धस्माना | Nation One

देहरादून : भारत पर अमरीका ने 200 साल राज किया व 2 बच्चे पैदा करने वालों ने समय पर बीस बच्चे पैदा नहीं किये जैसे शर्मनाक बयान देने वाले तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री के रूप में थोपने वाली बीजेपी को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी। यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रामनगर में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।

धस्माना ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री रहते त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सार्वजनिक भाषण में कहा गया कि गाय ऐसा जानवर है जो ऑक्सीजन लेती है और ऑक्सीजन ही छोड़ती है जैसा बयान देकर जगहंसाई करवाई और अब वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पहले फटी जींस पर और अब बच्चे पैदा करने व अमरीका के भारत पर 200 वर्षों तक राज करने का नया खुलासा किया गया।

उनके ऐसे बयानों से पूरे राज्य की भारत ही नहीं दुनिया में जग हँसाई हो रही है क्योंकि एक कहावत है कि जैसा राजा वैसी प्रजा का उदाहरण देते हुए लोग उत्तराखंड के लोगों का मजाक बना रहे हैं। धस्माना ने कहा कि 57 विधायकों का प्रचंड बहुमत देने वाली उत्तराखंड की जनता के साथ जो भद्दा मज़ाक पीएम मोदी-अमित शाह व जेपी नड्डा ने किया है, उसके लिए उत्तराखंड की जनता कभी भाजापा को माफ नहीं करेगी।