प्रधानमंत्री ने भारत को वेंटिलेटर सहायता के लिये अमरीकी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया | Nation One
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वेंटिलेटर दान में दिये जाने पर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमरीका भारत को वेंटिलेटर दान में देगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमरीका मिलकर कोरोना से बचाव का टीका तैयार करने में जुटे हैं और वे मिलकर इस अदृश्य शत्रु को पराजित करेंगे।
ट्वीट के जरिये ट्रंप को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी का हम सब मिलकर मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर सभी देशों का मिलकर काम करना महत्वपूर्ण होता है।