प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान के आध्यात्मिक गुरू पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री के निधन पर शोक जताते हुए उनके द्वारा मानवीय पीड़ा को दूर करने के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘हम समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि स्वामी श्री महाराज के पास ज्ञान का भंडार था। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। मेरी कई बार उनसे हुई बातचीत भी हुई है जिसको मैं कभी नहीं भूलूंगा। ओम शांति।
Acharya Shree Purushottampriyadasji Swamishree Maharaj was blessed with immense wisdom. His emphasis on community service, education and women empowerment will always be remembered. I will never forget my many interactions with him. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2020