
उत्तराखंड की वर्तमान सरकार जनता के भरोसे पर खरी नही उतरी: दिवाकर भट्ट..
प्रेस को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट जी कहा कि उत्तराखण्ड की वर्तमान सरकार जनता के भरोशे पर खरी नही उतरी। जनता के द्वारा दिया गया बहुमत का अपमान सरकार कर रही है। राज्य के बेरोजगारों के प्रति सरकार सजग नही है । राज्य के उद्योगों में 70 प्रतिशत नौकरी की बाध्यता नही हो रही है। अभी भी ठेकेदारी प्रथा चल रही है दल स्थानीय व्यकि के अधिकार के लिए सरकार और उन उधोगो के खिलाफ उग्र होगा जो 70 प्रतिशत रोजगार नही दे रहे है।
sc/st एक्ट के अंतर्गत भाजपा ने एक जाति को टारगेट किया है। स्वर्णो के खिलाफ भाजपा ने कुठाराघात किया है।बिना जांच के गिरफ्तदारी के खिलाफ उत्तराखण्ड क्रान्ति दल है । इससे इस कानून का दुरुपयोग होगा। एक तरह से अंग्रेजो वाला कानून बना दिया गया है।
यह भी पढ़े: भारी बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ में पड़ रही कड़ाके की ठंड,रास्तों में फंसे यात्री..
सीधे गिरफ्तदारी होना एक जाति के खिलाफ काला कानून है। दल मांग करता है कि किसानों की ऋण माफ़ी को सरकार अबिलम्ब घोषित करे पिछले 12 वर्षों से नौकरी,पेंशन की मांग लेकर गुरिल्ला आंदोलन कर रहे है,कई शासनादेश भी जारी किये गये है तथा सरकार को उनकी मांगों पर विचार किया जाय। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल इन सब मुद्दों को लेकर उत्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं में भर्मण का कार्यक्रम अगले माह दिन व तारीख तय किया जाएगा।