गंगा की दुर्दशा – कांग्रेस का मोदी पर तंज VIDEO वायरल…

गंगा की दुर्दशा - कांग्रेस का मोदी पर तंज VIDEO वायरल...

काग्रेंस ने पीएम मोदी पर वीडियो तंज करते हुए मोदी सरकार पर माँ गंगा के लिए कुछ ना करने के आरोप लगाए है। कांग्रेस का आरोप है कि जो लोग गंगा नहीं संभाल सकते वो देश को क्या संभालेंगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो की बात करे तो इसमे कई बातों का जिक्र है। गंगा को शिवजी की जटांओ से निकलने का वर्णन है।

गंगा को हिंदुओ की आस्था और देवी होने की बात कही है। वीडियो में लक्ष्मण झूले का भी चित्र है। वीडियो में राजीव गांधी द्वारा गंगा के गंगा एक्शन प्लान का भी जिक्र है। इस वीडियों में पीएम मोदी का पुराना बयान है जिसमे वो अपने आप को माँ गंगा का बेटा बताते हुए कांग्रेस सरकार की गंगा के प्रति नीतिओं को कोस रहे है।