मुबंई: अपनी दमकार एक्टिंग और डायलॉग से लोगों के दिलो मे राज करने वाले कादर खान ने साल के पहले ही दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में कादर की जो सबसे खास चीज दर्शकों के पास रह गई वो है उनकी दमदार एक्टिंग, उनकी फिल्में और उन फिल्मों में उनका कॉमेडी का निराला अंदाज। साथ ही उनके खुद के लिखे डायलॉग जिनसे उन्होंने खुद अपने फैन्स को गुदगुदाया। बता दें कि भारतीय समय के अनुसार कादर बीती रात 12 बजे दफनाए गए। वहीं, कनाडा में दोपहर के 1.30 बजे थे। ऐसे में उनको अंतिम विदाई देने उनके परिजन और रिश्तेदार उनके कुछ फैन्स वहां मौजूद थे…आइए देखतें हैं ये आंखे नम कर देने वाली ये तस्वीरें…
कादर खान की अंतिम विदाई की तस्वीरें आई सामने, फूट-फूटकर रोने लगा बेटा
