रिपोर्ट : वंदना गुप्ता
हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंगनहर को मध्यरात्रि बंद कर दिया है। अब दीपावली की रात 14 नवम्बर को गंग नहर में जल छोड़ा जाएगा। इस बार दशहरे से 10 दिन पूर्व कुम्भ कार्यो के लिए गंग नहर को बंद किया गया है। गंग नहर के बन्द होने के बाद बड़ी मात्रा में गंदगी दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही बंदी के दौरान गंगा में रुपए पैसे बीनने वालों की बाढ़ सी आ गई है।
एक पैसे बीनने वाले व्यक्ति के हाथ चांदी का मुकुट लग गया है। उसका कहना है कि गंगा मैया ने उसकी दीपावली मना दी है। इस दौरान गंग नहर की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। और कुंभ मेले के लिए गंगा स्नान घाटों का निर्माण भी किया जाएगा।