झंडे को सीने पर लगाने से नाराज थी पाकिस्तानी लड़की, फिर राखी ने दिया ऐसा जवाब कि…..
दिल्ली: कंट्रोवर्शिशयल क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह भी काफी कंट्रोवर्शियल है। राखी के पाकिस्तानी झंडे के साथ हुए शूट ने सोशल मीडिया को एक नया जायका परोसा है। राखी की ये फोटोज उनकी आने वाली फिल्म धारा 370 का हिस्सा है। फिल्म जो कश्मीरी पंडितों पर आधारित है, जिसमे राखी एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभाएंगी। राखी की पाकिस्तानी झंडे के साथ ऐसी फोटोज ट्रोल होना और कोई विवाद ना होना, ये हमारे देश में कैसे हो सकता है। और यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया है कि सरहद पार तक गया। अपने देश के लोग तो बाद में टिप्पणी करते, पाकिस्तान के लोगों ने राखी को झंडे से दूर रहने की हिदायत दे डाली।
https://www.instagram.com/p/BxNWmIOlpY6/
एक पाकिस्तानी लड़की ने लिखा कि हमारे झंडे से दूर रहो,आप हमारा कल्चर डिफाइन नहीं कर सकते। पाकिस्तान इस्लाम को फोलो करता है और मुझे गर्व है अपने देश पर और अपने कल्चर पर। इस कमेंट के जवाब में राखी सावंत ने लिखा, “ये मेरी फिल्म है और अगर तुम्हें मैं अच्छी नहीं लगती हूं तो तुम मेरे इंस्टाग्राम प्रोफाइल से जा सकती हो। इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर राखी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे उनका पाकिस्तानियों के लिए प्यार उमड़ रहा है। इस वीडियो में राखी ने पाकिस्तानियों का स्पोर्ट किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं। उनके अंदर भी दिल होता है।उन्हें गलत कहना नहीं चाहिए। ये तो बस कुछ लोग ही हैं जो जिहाद के नाम पर सबका नाम खराब करते हैं।
https://www.instagram.com/p/BxNUVLJFqsY/