
ओवरलोडेड ट्रक ने बच्चे को रौंदा, एक पैर कटकर हुआ अलग | Nation One
खबर अमेठी से है जहां मोरंग लदी एक ट्रक ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे के ऊपर चढ़ती हुई निकल गई। लोगों के शोर मचाने पर दौड़कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।
अमेठी के रामनगर रोड से बेनीपुर को आने वाली सड़क से एक मोरंग लदी ट्रक तेजी से आई और सड़क किनारे बने घर के बाहर खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। ट्रक की चपेट में आने से बच्चे का दायां पैर घुटने से नीचे का कट कर अलग हो गया और बायां पैर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को निजी वाहन से सीएचसी अमेठी पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल मासूम का क्षत विक्षत पैर देखकर सभी का दिल पसीज गया।
बच्चे का इलाज कर रहे आर्थोसर्जन डॉ अमर नस्थ उपाध्याय ने बताया कि बच्चे का दायां पैर घुटने के नीचे से अलग हो गया है और बायां पैर घुटने के नीचे से पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राथमिक चिकित्सा कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मामले ने सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने कहा कि 6 वर्षीय बच्चा आदिल दुर्घटना ग्रस्त हुआ है जिसका प्राथमिक इलाज सीएचसी अमेठी में हुआ है। ट्रक को पकड़कर सीज किया गया है। उचित कार्यवाही की का रही है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट