वायस ओफ़ कॉप्स नामक संस्था ने पुलिस के सम्मान के लिए “एक शाम वर्दी के नाम” कार्यक्रम का किया आयोजन
ग़ाज़ियाबाद में वायस ओफ़ कॉप्स नामक संस्था के द्वारा पुलिस के सम्मान के लिए “एक शाम वर्दी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विंग कमांडर मयंक वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डी.एस.पी. राज कुमार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् के मीडिया सलाहकार पुनीत गोस्वामी, डीएसपी रमन पाल सिंह, ए.सी.पी. जगमिंदर दहिया आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विंग कमांडर मयंक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद छोटे बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर वर्दी को सम्मानित किया गया। इसमें पुलवामा सीआरपीएफ़ हमले को लेकर छोटे बच्चों द्वारा जीवंत प्रस्तुति दी गई।
वौइस् ओफ़ कॉप्स के अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया की पुलिस हमारे लिए दिन रात जागकर हमारी सुरक्षा करती है। तो क्या हमारा फ़र्ज़ नहीं बनता कि हम सभी उनका सम्मान करे। वायस ओफ़ कॉप्स की उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी रश्मि पाण्डेय ने बताया की हम इस तरह के कार्यक्रम सभी प्रदेश के शहरों में करेंगे जिस से हम हर जगह वर्दी का सम्मान समारोह कर सकेंगे।
कार्यक्रम में एस.एच.ओ. शैलेंद्र प्रताप सिंह लोनी, पुनीत गोस्वामी, इन्स्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा, क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस, चौकी इनचार्ज फारूख नगर अतुल चौहान, चौकी इनचार्ज समर बहादुर सिंह नेहरू नगर, सब इन्स्पेक्टर ट्रैफ़िक धर्मेंद्र लम्बा, डबल्यू डबल्यू॰ई रेसलर राव पृथ्वी सिंह, डॉक्टर मेजर प्राची गर्ग, सुरभि भाटी वर्ल्ड पर्लियामेंट ट्रेज़र , राजेश छोकर वर्ल्ड पर्लियामेंट अध्यक्ष , मनीषा दहिया , सौम्या श्रीवास्तव, दीपक नागर, शुभाष राणा, वीजेंद्र राघव , मनोज गुप्ता आईआरआई प्राइवट लिमिटेड आदि लोग को वौइस् ओफ़ कॉप्स की तरफ़ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया जिसके बाद भारत माता की जय के नारे गूंज उठे।