नए अध्यक्ष की नई सोच – “खराब फैंकी जाने वाली फल-सब्जी से गंदगी नहीं अब बनेगी खाद “
कृषि उत्पादन मंडी समिति नामित हुए नए अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने मंडी समिति में अपने तरीके से ” नई सोच – नई तकनीकी ” के साथ काम करना शुरू कर दिया है। जिसमें मंडी परिसर में पूर्व में खराब हुए फल – सब्जी को आढ़तियों द्वारा परिसर में यूं ही फैंक दिया जाता था लेकिन अब खराब हुए फल – सब्जियों को फैंका नहीं जाएगा उनके लिए बॉक्स तैयार किया जाएगा, जिसमें पूरे परिसर से इकट्ठे हुए खराब फल सब्जी की खाद बनाई जाएगी जो कि मंडी की आय का एक जरिया बन सकता है।
पिछले ढाई वर्षों से ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति में अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था जो कि हाल ही में भर दिया गया है। वहीं जानकारी देते हुए नमित हुए अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने बताया कि मंडी परिसर में आढ़तियों द्वारा खराब हुई फल -सब्जियों को यूं ही परिसर में फेंक दिया जाता है जो कि गाड़ी के चलने से गंदगी का कारण बन जाता है लेकिन अब खराब हुए फल – सब्जियों के लिए विशेष बॉक्स लगवाए जाएंगे जिसमें आढ़तियों द्वारा खराब फल- सब्जी उसमें फैंकी जा सकेगी । जो कि खाद बनाने के काम आएगी । जिससे मंडी की आय भी सम्भव है । जो कि विकास कार्यों के लिए काम आएगी।