ड्रग केस में आया शाहरुख सहित इन अभिनेताओं का नाम, NCB कस सकती है शिकंजा | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद बॉलिवुड के कई नामचीन चेहरे जांच एजेंसियों के घेरे में हैं। सुशांत की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती जेल में हैं तो केस में अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पूछताछ की है। अब इस पूरे मामले में और बड़ा खुलासा हुआ है जो बड़े ऐक्टर्स से जुड़ा है।
दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, डिनो मोरिया और अर्जुन रामपाल का नाम आया है। खबरों के अनुसार अर्जुन रामपाल शाहरुख खान को ड्रग भेजा करते है। यह दोनों कलाकार फिल्म ओम शांति ओम और रॉ. वन जैसी फिल्मों में साथ साथ भी कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार एनसीबी के एक अधिकारी का कहना है कि ड्रग पेडलर के सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि अर्जून रामपाल शाहरुख के घर ड्रग लेकर जाते थे। इस मामले में जैसे ही और खुलासा होगा टेक्निकल एविडेंस के आधार पर तुरंत इन अभिनेताओं के खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी।
अधिकारी ने यह भी बताया कि उनके पास पक्के सबूत है कि शाहरुख का अर्जुन रामपाल संग संबंध है। लेकिन डिनो मोरिया का संबंध किससे है यह पता लगाना बाकी है। बताया जा रहा है कि इन सभी अभिनेताओं के समन नहीं भेजा जाएगा, सिधा पुछताछ कि जाएगी। बता दें कि हाल ही में ड्रग मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पुछताछ की गई थी, जिसमें सभी ने ड्रग ना लेने की बात कही।