मुंबई: विक्की कौशल स्टार फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्टाइक’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। ये मिड बजट की 28 दिन में 200 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है। फिल्म में चौथे हफ्ते में 29 करोड़ रुपए कमाए।
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: अज्ञात बाइक सवार ने ड्यूटी पर जा रहे सिडकुल कर्मी को रौंदा, युवक की मौके पर मौत
सच्ची घटना पर बनी आर्मी ड्रामा की कहानी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि टिकट खिड़की पर चौथे हफ्ते में भी इसकी रफ़्तार बनी रही। फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने चौथे हफ्ते में उरी की कमाई के आंकड़े भी साझा किए। इसके मुताबिक उरी ने शुक्रवार को 3.44 करोड़, शनिवार को 6.61 करोड़, रविवार को 8.87 करोड़, सोमवार को 2.85 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़ और बुधवार को 2.38 करोड़ की कमाई कर ली।
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance…
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.02 cr
Total: ₹ 200.07 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019