फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमा डाले अब तक इतने करोड़

फिल्म 'टोटल धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमा डाले अब तक इतने करोड़

मुबंई: बॉलीवुड फिल्म ‘टोटल धमाल’ में अनिल कपूर , अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी जमकर छा चुकी है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म को बॉक्स ऑफिस से बढ़िया कमाई देखने को मिल रही है। धमाल मचाने के लिए इस बार फिल्म डायेक्टर इंद्र कुमार ने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को चुना।

यह भी पढ़ें: अब टनकपुर से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

कुछ हद तक उन्हें इसका फायदा मिला है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक ‘टोटल धमाल’ ने पांचवे दिन करीब 8.25 से 8.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला। फिल्म ने अभी तक करीब 79 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है। देखना होगा कि पहले सप्ताह में फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।