पौड़ी गढ़वाल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सीएम तीरथ करेंगे श्रद्धा-सुमन अर्पित | Nation One
चौबट्टाखाल क्षेत्र के सकनोली गांव में रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए थे। शहीद मनजीत सिंह नेगी का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। आज ही शहीद मनदीप सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद मनदीप सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज पोखड़ा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां से कार से शहीद के गांव सकलानी पहुंचेंगे। शहीद के परिजनों से मिलने के बाद सीएम शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
पहले शनिवार शाम तक मनदीप की पार्थिव देह के आवास में पहुंचने की जानकारी दी गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया। इधर, मनदीप के आवास में सुबह से ही ग्रामीणों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
ग्रामीण मनदीप के माता पिता को सांत्वना दे रहे हैं। मनदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंच गया है। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान के शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम सकनोली निवासी राइफलमैन मनदीप सिंह 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गये थे। मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे।