इस बार रक्षाबंधन का पर्व श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दिनांक 26 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा। इसके लिए रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सजने लगा है। भाई-बहनों के लिए इस बार विशेष तरह की राखियां बाजार में देखने को मिल रहीं हैं।
पलटन बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाली राखी के साथ व्हाइट्सऐप और फेसबुक लोगो की राखियां काफी लुभा रही हैं। इनके अलावा ही बच्चों के लिए छोटा भीम, मोटू-पतलू, डोरेमोन, निंजा हथोड़ी, एंग्री बर्ड, बेन-10 आदि कार्टून किरदारों की भी राखी बाजार में उपलब्ध है।
यह भी पढे़: हरिद्वार: उफनाती नदी में बहा टैंकर,तीन लोगों ने कूद कर जान बचाई,चालक लापता….
इनकी कीमत 30 रुपये से 50 रुपये तक है। कलकत्ता और दिल्ली की राखियां भी आईं हैं, जो 20 रुपये से 500 रुपये तक के मूल्य की हैं। भाभियों के लिए चूड़े वाली राखी की भी खासी मांग है। इनकी कीमत 50 से 200 रुपये तक है।
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ईको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं। देसी कपास, रेशम, तुलसी, चंदन, बेल आदि से तैयार राखियों में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक बीज लगे हैं। इन राखियों को लंबे समय तक सहेजकर भी रखा जा सकता है। वहीं राखी में से बीज निकालकर इन्हें बगीचे में भी बो सकते हैं। हालांकि दून में यह कहीं-कहीं ही यह उपलब्ध हैं। ज्यादातर लोग इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट से ऑर्डर कर रहे हैं।