देवबंद में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया ने कहा कि देश में मुस्लिम और बहुजन समाज का शोषण किया जा रहा है। जिसे भीम आर्मी राष्ट्रीय एकता मिशन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीम आर्मी नेता नगर के न्यायालय में तारीख पर आए थे और बाद में उनको न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दो टूक कहा कि मुस्लिम और बहुजन समाज का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भीम आर्मी राष्ट्रीय एकता मिशन सीएए व एनआरसी का पूरी तरीके से विरोध करती है। इसे लेकर मुस्लिमों का शोषण भीम आर्मी बर्दाश्त नही करेगी। दिल्ली में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के चुनाव के दौरान प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि यह साजिश के तहत हुआ है। सच की आवाज दबाने का एक प्रयास है। इस पर न्यायालय ने भी फटकार लगायी है। लेकिन भीम आर्मी दबने वाली नहीं है और सच की लडाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी।
कमल वालिया को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहारनपुर जेल से देवबंद न्यायालय में तारीख पर लाया गया था। उन पर कुछ महीने पहले देवबंद के ग्राम कासिमपुर रोडपर जाम लगाने का मुकदमा चल रहा था, जिसे लेकर वह पहली बार देवबंद न्यायालय में पेश होने के लिये आये थे। आज उनके अधिवक्ताओ ने न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखी और न्यायालय ने कमल वालिया को जमानत दे दी। इस दौरान बड़ी तादाद में जहां भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद थे, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।