वकील ने कहा, अपने बयान में रिया ने नहीं लिया किसी का नाम | Nation One
ड्रग मामले में जेल की हवा खा रही रिया चक्रवर्ती को लेकर उनके वकील ने एक बड़ा खुलासा किया है। वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया कि रिया ने अपने बयान में किसी का भी नाम नहीं लिया है। अगर एनसीबी या कोई दूसरा उनके बयान को लीक करता है तो यह पूरी तरह गलत है।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में वकील ने कहा, जब रिया और सुशांत की मैनेजर जया साहा के चैट को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘जया साहा का सुशांत और रिया के साथ जो चैट था वह केवल सीबीडी ऑयल को प्रिस्क्राइब करना या भेजना था जो गांजे की पत्तियों का अर्क है। वह कोई ड्रग्स नहीं है। आप सीबीडी की बोतल देख सकते हैं उसमें ड्रग्स से संबंधित कोई चीज नहीं है।
आपको बता दें कि ड्रग मामले में एनसीबी ने कई एक्ट्रेस को समन भेजा है, जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
25 सितंबर को दीपिका से होगी पूछताछ
वहीं दीपिका को कल यानी 25 सितंबर को एनसीबी दफ्तर जाना होगा। वहां उनसे पूछताछ की जाएगी। सूत्रों की माने तो दीपिका अभी गोवा में हैं और एनसीबी पूछताछ के लिए वो अब मुंबई आएंगी। दीपिका के साथ क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। दीपिका और करिश्मा की चैट्स भी खूब वायरल हुई हैं।