क्षेत्र के विकास में नहीं होगी धन की कमीः आर्य
रविवार को परिवहन, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य द्वारा अवस्थापना निधि से नगर पंचायत में 18 लाख 90 हजार रुपये की लागत से बनने वाले आठ टाइल्स मार्गों व नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। पंचायत द्वारा सभागार बनाए जाने की मांग पर आर्य ने कहा कि भूमि की व्यवस्था करें। निर्माण कार्य में आने वाली धनराशि की उपलब्धता उनके स्तर से करवा दी जाएगी।
ऊर्जा निगम की समस्याओं के संदर्भ में आर्य ने कहा कि जो भी कार्य लंबित हैं। उनको तत्काल पूरा करवाया जाएगा। प्रत्येक घर तक प्रकाश व्यवस्था हो सके। इसके व्यापक इंतजाम करवाए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष जुम्मा भारती ने कहा कि उनका प्रथम कार्य क्षेत्र का विकास है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
पूर्व परिवहन मंत्री वंशीधर भगत द्वारा बनवाए गए स्टॉपेज में बसें नहीं रुकने की बात आर्य के समक्ष रखते हुए जनता ने नाराजगी व्यक्त की। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब स्टॉपेज बना हुआ है तो उसको व्यवस्थित क्यों नहीं किया गया। उन्होंने तत्काल इस संबंध में कार्रवाई करते हुए स्टॉपेज पर बसों के रुकने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वाल्मीकि समाज द्वारा कांग्रेस शासनकाल में की गई धर्मशाला निर्माण की घोषणा को भी पूरा करवाने की मांग की। भाजपाइयों द्वारा एनएच-74 के नगरीय क्षेत्र में फुटपाथ बनाए जाने व कुछ किसानों द्वारा खनन कार्य नियमित करवाते हुए व्यवस्थित किए जाने की मांग की गई। अवगत कराया गया कि समय-समय पर खनन कार्य बंद होने से उनके वाहनों की किस्तें तक नहीं जा पा रही हैं और बंधक भूमि भी खतरे में दिखाई पड़ रही है।