ईरानी कमांडर सुलेमानी की हत्या से दुनियाभर में हड़कंप ,आगबबूला हुआ ईरान
ईरान के बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है।
ईरान और अमेरिका में तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान आग बबूला है और माना जा रहा है की अमेरिका ने तीसरे युद्ध की शुरुआत की है।
बता दें कि इराक और सीरिया से आतंकवादी गुट आईएसआईएस का खात्मा करने वाले ईरान के बहादुर कमांडर जनरल सुलेमानी शहीद कर दिए गए हैं।
अमेरीका और ईरान के नाज़ुक हालत के बीच अमेरिकी हवाई हमले में शहीद होने वाले जनरल सुलेमानी की शहादत तीसरे विश्वयुद्ध की वजह भी हो सकती है।
ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान और क्षेत्र के दूसरे देश सुलेमानी की हत्या का बदला जरूर लेंगे।
कमांडर की शहादत से शिया समुदाय में रोष है। अमेरिकी हवाई स्ट्राइक पर रूस चीन सहित कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिका की इस कार्यवाही की रूस ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि अमेरिका की यह कार्रवाई तनाव बढ़ाने वाली है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव को और बढ़ाएगा। ईरानियों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं जिन्होंने सुलेमानी के रूप में सच्चे सच्चे रक्षक को खो दिया है।
वहीं चीन ने अमेरिका को संयम बरतने की नसीहत दी है। वहीं तेहरान में फ्रांस के दूतावास ने ईरान में अपने नागरिकों से सार्वजनिक समारोहों से दूर रहने का आग्रह किया है।
वहीं ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका ने आईएसआईएस, अल नुसरा और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन से लोहा लेने वाले जनरल कासिम सुलेमानी को निशाना बनाया है।
यह अमेरिका की खतरनाक और मूर्खतापूर्ण हरकत है। अमेरिका इसके लिए खुद जिम्मेदार होगा।
वहीं अमरीकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि जनरल सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया के अधिकारी दो कार में बगदाद एयरपोर्ट जा रहे थे।
तभी एक कार्गो इलाके में अमरीकी ड्रोन ने उन पर हमला कर दिया।इस काफिले पर कई मिसाइलें दागी जिसमे कम से कम पांच लोगों की इसमें मौत हो गई है।
कौन है कमांडर सुलेमानी
जनरल सुलेमानी ईरानी की एक ख़ास शख़्सियत थे।उनकी क़ुद्स फोर्स सीधे देश के सर्वोच्च नेता आयतोल्लाह अली ख़ामेनेई को रिपोर्ट करती है।
सुलेमानी की पहचान देश के वीर के रूप में थी। सुलेमानी को पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता रहा है।
क़ुद्स फोर्स के कमांडर जनरल क़ासीम सुलेमानी को ईरान के सुप्रीम लीडर आयतोल्लाह अली ख़ामनेई ने ‘अमर शहीद’ का ख़िताब दिया है।
जनरल क़सीम सुलेमानी ने यमन से लेकर सीरिया तक और इराक़ से लेकर दूसरे मुल्कों तक रिश्तों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया ताकि इन देशों में ईरान का असर बढ़ाया जा सके।