उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी ‘The Kerala Story’, CM योगी भी देखेंगे फिल्म | Nation One
The Kerala Story : उत्तर प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कल यानी 10 मई को स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था। इस फिल्म को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट भी किया है।
The Kerala Story यूपी में हुई टैक्स फ्री
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘The Kerala Story उत्तर प्रदेश में ट्रैक्स फ्री की जाएगी। बतां दे, कि इससे पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। अब योगी सरकार ने भी ऐसा ही फैसला किया है।
The Kerala Story : तमिलनाडु में नहीं होगी स्क्रीनिंग
हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है। उधऱ, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने भी फिल्म को बैन कर दिया है।
इससे पहले, तमिलनाडु में फिल्म के शो कैंसिल कर दिए गए थे। तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है।
इस फिल्म को बैन करने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है। राज्य में शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। वह चाहती हैं कि इस फिल्म को लेकर राज्य में कोई हिंसा या नफरत न फैले। बताया जा रहा है कि जिन थियेटरों में ये फिल्म लगी है, वहां से इसे हटाया जाएगा।
The Kerala Story : ममता बनर्जी पर बरसे अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बंगाल में फिल्म को बैन करने पर ममता सरकार पर निशाना साधा था। अनुराग ने कहा कि पश्चिम बंगाल फिल्म को बैन करके अन्याय कर रहा है।
वहां हाल ही में मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या हुई, लेकिन इस पर ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती हैं। लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का यह खेल भारत की बेटियों की ज़िंदगी की बर्बाद कर रहा है।
Also Read : Politics : पीएम मोदी ने कर्नाटक में उठाया ‘The Kerala Story’ का मुद्दा, कांग्रेस पर साधा निशाना | Nation One