The Kashmir Files: जैसे की हम जानते है कि द कश्मीर फाइल्स सबके दिलो से जुडी है। इससे काफी लोग कनेक्ट कर पाए है। देखा जाए तो फिल्म ने भारत मे बड़ी सफलता हासिल करी है। वहीं अब फिल्म को भारत के बाद एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है।
The Kashmir Files: UAE में भी रिलीज होने जा रही है फिल्म
बता दें कि देश-विदेश से इस फिल्म को बेहद प्यार मिल रहा है। जिस वजह से अरब अमीरात से इस फिल्म को रिलीज के लिए सेंसर मंजूरी मिल गई। अब यूएई में कश्मीरी पंडितों की चीखें गूंजेगी, साथ ही उनका दर्द पूरी दुनिया देख पाएगी।
जानकारी के मुताबित यह फिल्म यूएई में 15+ रेट के साथ बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई है। फिल्म यूएई में 7 अप्रैल यानि गुरुवार को रिलीज होने जा रही है।
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने खुशी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। विवेक ने इसे बड़ी जीत कहा है और अनुपम खेर ने हर-हर महादेव का नारा लगाया है।
बता दे कि इस फिल्म को बिना किसी कट के संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज होने के बाद भारत में इस्लामोफोबिक के रूप में टैग किया जा रहा है।
वहीं मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी हिंदुओं और ब्राह्मणों की त्रासदी की कहानी है।
भारत मे इस फिल्म को टैक्स में छूट दी गई है और इसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारी समर्थन दिया जा रहा है।
पूरा देश एकजुट होकर इस फिल्म को एक आंदोलन की तरह देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर दर्शकों के वीडियो की बाढ़ आ गई है, जो फिल्म देखने के बाद अपनी आपबीती सुना रहे हैं।
इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो रहा है। कोई विवेक अग्निहोत्री को गले लगाते दिख रहा है तो कोई शुक्रिया अदा करते दिख रहा है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand Old Age Pension: उत्तराखंड मे अब पति – पत्नी दोनो को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, आदेश हुए जारी | Nation One
वहीं फिल्म के लिए ब्रिटिश संसद से भी विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी को आमंत्रित किया गया है। दोनों अगले महीने ब्रिटेन जाकर कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार के बारे मे सच्चाई बयां करेंगे।