The Kashmir files: आजक फिल्म कश्मीर फाइल्स काफी चर्चा मे हैय़ बता दें कि फिल्म मे हिन्दुओं के नरसंहार की सच्ची घटना दिखाई गई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। वहीं फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। वहीं मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है।
जी हां हम बात कर रह है उत्तराखंड के उभरते कलाकार तन्मय लोहनी की। बता दें कि फिल्म में अब्दुल का रोल निभाया है। जिसके बाद कार्यवाहक सीएम धामी ने तन्मय से मुलाकात कर उसे सम्मानित भी किया है।
The Kashmir file: उत्तराखंड के बच्चे ने निभाया गजब किरदार
बता दें कि नैनीताल जनपद के हल्द्वानी निवासी तन्मय लोहनी को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा। वहीं ननिहाल हल्द्वानी में होने की वजह से तन्मय हल्द्वानी काफी आता था। तन्मय की मेहनत रंग लाई जब उसे the Kashmir files में अब्दुल का किरदार निभाने के लिए चुना गया।
The Kashmir files: क्या है तन्मय लोहनी का रोल
अगर फिल्म की बात करें तो तन्मय ने अभिनेता अनुपम खेर के पोते शिवा के दोस्त अब्दुल का किरदार निभाया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए तन्मय कश्मीर भी गए थे। वहीं अब तन्मय अपनी आगामी फिल्म गनसेन गुलाब में मुन्ना का किरदार निभाते दिखेंगे जिसकी शूटिंग चल रही है।
इस अवसर पर कार्यवाहक सीएम धामी ने तन्मय लोहनी को उनके द्वारा किये गए बेहतरीन अभिनय के लिए पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में खनन माफियाओं हो रहे बुलंद, तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश | Nation one
हालंकि मौके पर तन्मय के पिता पंडित लोहनी, उनकी माता कमल किशोर पूनम लोहनी, सुनील घिल्डियाल सह मीडिया प्रभारी महानगर देहरादून और लोग मौजूद रहे।