‘द कपिल शर्मा शो’ को जल्द अलविदा कहेंगी अर्चना, अब कुर्सी पर कब्जा करने आ रहे हैं ये शख्स
मुबंई: पुलवामा हमले पर दिए गए विवादित बयान को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद अर्चना पूरण सिंह ने कपिल के शो में सिद्धू की जगह ली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि सिद्धू फिर से कपील के शो में शायरी करते हुए नजर आएंगे। सिद्धू के वापस आने की खबर को सुनकर उनके फैंस के चेहरे पर खुशी है। दरअसल, शनिवार के एपिसोड में कपिल शर्मा अपने शो के दौरान एक लेटर लेकर आए। उन्होंने बताया कि यह नवजोत सिंह सिद्धू ने मुझे भेजा है और कहा है कि अर्चना पूरण सिंह को पढ़कर सुनाउं। लेटर इतना फनी था कि सुनने वाले हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए।
यह भी पढ़ें: राज बब्बर में भाजपा पर कसा तंज, कहा-अच्छे दिनों के नाम पर गरीबों को दिया धोखा
https://www.instagram.com/p/BxAf-4Op3U-/
लेटर में लिखा था, “डियर अर्चनाॉ, मैं तुम्हारी खैरियत और अच्छी सेहत की कामना करता हूं। मैं कामना करता हूं कि तुम बहुत सेहतमंद हो जाओ। इतनी सेहतमंद कि तुम सोफा में फिट ही नहीं हो पाओ।”कपिल ने आगे पढ़ा, “मैं तुम्हारे लिए अपना घर छोड़ सकता हूं, अपना काम छोड़ सकता हूं और अपना शहर छोड़ सकता हूं।लेकिन तुम्हें मेरी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। तुम्हारा प्यारा नवजोत सिंह सिद्धू । बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना जब शो पर आई थीं तो कपिल ने इस बात की साफ किया था कि उन्हें शो से निकाला नहीं गया है बल्कि चुनावों के चलते वह शो को वक्त नहीं दे पा रहे हैं.