जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 4-G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की | Nation One
जम्मू-कश्मीर में 4G मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट में इसकी घोषणा की। केन्द्र सरकार द्वारा 05 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 समाप्त करने और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख को अलग-अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के बाद जम्मू कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।
जम्मू-कश्मीर में मोबाइल पर कम गति यानी 2G इंटरनेट सेवा 25 जनवरी 2020 को बहाल की गई थी। प्रतिबंधों को आसान करने के हिस्से के रूप में परीक्षण के आधार पर उच्च गति की मोबाइल डाटा सेवा 16 अगस्त 2020 को गांदरबल और ऊधमपुर जिलों में बहाल की गई थी लेकिन केन्द्र शासित प्रदेश के शेष भागों में उच्च गति की इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध जारी रहा।
अधिकारियों का कहना था कि आतंकवादी इंटरनेट सेवा का दुरूपयोग कर सकते हैं। प्रशासन ने लैंडलाइन इंटरनेट सम्पर्क पर भी प्रतिबंध वापस लेने के आदेश दिये हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रीपेड सिमकार्ड धारकों को पोस्टपेड कनैक्शन पर लागू नियमों के अनुसार जांच के बाद ही इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी।
होटल व्यवसायियों, व्यापारियों और शिक्षा से जुडे लोगों ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे आर्थिक बहाली में मदद मिलेगी और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में प्रगति होगी।