गृहमंत्री ने दिल्ली में कोविड-19 से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक की | Nation One
दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। हर दिन दिल्ली में दो हजार से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे है। वहीं इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कोविड-19 के प्रबंधन की समीक्षा करने के लिए आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहें कि दिल्ली सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश जमीनी स्तर पर लागू हों। उन्होंने कहा कि नए तरीकों को अपनाते हुए हमें दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी होगी। साथ ही सभी दलों के मिलकर काम करने से लोगों का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति जल्द बेहतर होगी।
वहीं बैठक में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता, आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह, दिल्ली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने हिस्सा लिया। बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन और दिल्ली सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।