
19 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक Jhanda Mela, पढ़ें | Nation One
Jhanda Mela : आस्था और सद्भाव का प्रतीक झंडा मेला इस वर्ष 19 मार्च को पंचमी के दिन श्री झंडेजी के आरोहण के साथ शुरू होगा। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बनने पहुंचेंगे।
सुबह पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद गिलाफ चढ़ाने और विशेष पूजा के साथ शाम लगभग 5 बजे श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन देवेन्द्र दास महाराज की उपस्थिति में झंडेजी का आरोहण होगा।
श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति के प्रमुख व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि संगत के ठहरने की व्यवस्था एसजीआरआर स्कूल, धर्मशालाओं और होटलों में की गई है। दरबार साहिब परिसर में सजावट का कार्य जारी है।
परंपरा अनुसार हर तीन वर्ष में नया ध्वजदंड लाया जाता है। इस बार दुधली के जंगल से लाए ध्वजदंड को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बॉम्बे बाग में रखा गया है, जहां पंजाब से आए कारीगर इसे तैयार कर रहे हैं।
मेले से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम 8 मार्च से शुरू होंगे। श्री दरबार साहिब में तैयारियां जोरों पर हैं, ताकि संगत को किसी तरह की असुविधा न हो।
Also Read : News : CM योगी ने दिए निर्देश, एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर शराब की दुकानें की जाए बंद | Nation One