अपराध की दुनिया के वारिस ने चुना अध्यात्म का रास्ता….
तनुजा पुंडीर
आप ने बेटों को बाप के नक्शे कदमों पर चलता तो देखा ही होगा। लेकिन अब इसके ठीक उलट होने जा रहा है। और ये उलटफेर डॉन के बेटे ने किया है। जी हां डॉन का बेटा खुन खराबे का रास्ता छोड़ संन्यास की राह पर चल पड़ा है।
मुबश्शिर शेख ने हाल ही में हाफिज-ए-कुरान बनकर…
हम बात कर रहे हैं फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी छोटा शकील के बेटे की। जिसने पाकिस्तान के कराची में अध्यात्म के रास्ते पर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। अपने पिता के बिल्कुल उलट काम करने वाले मुबश्शिर शेख ने हाल ही में हाफिज-ए-कुरान बनकर दुनिया को चौंका दिया है। हाफिज-ए-कुरान उसे कहा जाता है जिसने पूरी कुरान जुबानी याद कर ली हो। मुबश्शिर शेख छोटा शकील की तीसरी संतान और सबसे छोटा बेटा है जिसकी उम्र महज 18 साल है। छोटा शकील को दाऊद की ‘डी’ कंपनी का मुख्य कर्ताधर्ता माना जाता है।
ज़रूर पढ़ें : जानें…भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय महीने भाद्रपद मास का क्या है महत्व…!
जुर्म की दुनिया में जरुर मायूसी छाई होगी…
इस खबर से जुर्म की दुनिया में जरुर मायूसी छाई होगी लेकिन आम लोगों के लिए ये काफी खुशी की बात है। मुबश्शिर अब कराची के पड़ोस में लोगों को कुरान पढ़ाएंगे और उसका प्रचार भी करेंगे। वैसे ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि जुर्म की दुनिया के नामी अपराधी के बेटे ने अपराध को छोड़ धर्म के रास्ते को अपनाया हो। इससे एक साल पहले डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी धर्म का रास्ता चुन कर मौलाना बन चुका है। खून खराबे का रास्ता छोड़ कर धर्म की ओर बढ़े दाऊद के बेटे से ही शायद छोटा शकील का बेटा भी प्रेरित हुआ हो। लेकिन वजह चाहे जो भी रही हो इससे अपराध की दुनिया का एक और वारिस जरूर छिन गया है।