कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.94 प्रतिशत पर पहुंची | Nation One

देश में अब तक 23 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। कल 3 लाख 25 हजार लोगों को यह टीका लगाया गया। देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 96.94 प्रतिशत हो गई है।

कल 14 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार अब तक एक करोड तीन लाख से अधिक कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति ठीक हो चुके हैं।

देश में 1 लाख 73 हजार से अधिक व्‍यक्ति इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। कल 123 व्‍यक्तियों की मृत्‍यु हुई जिसे मिलाकर देश में अब तक 1 लाख 53 हजार से अधिक व्‍यक्ति कोरोना का शिकार हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कल 7 लाख 25 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई, जिसे मिलाकर देश में अब तक 19 करोड 43 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।