देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 96.41 प्रतिशत हुई | Nation One
देश में अब तक कोविड नमूनों की जांच 18 करोड़ को पार कर गई है। कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.41 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लाख 16 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई है और इस दौरान 19 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड 54 हजार से अधिक हो गई है। संक्रमित मामलों की कुल संख्या में केवल 2.15 प्रतिशत सक्रिय मामले ही शेष बचे है। फिलहाल देश में करीब 2 लाख 24 हजार सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 18 हजार 22 नये मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत रह गई है, जो विश्व में न्यूनतम दरों में से एक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 228 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 1 लाख 50 हजार 798 हो गई है।