कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर लगभग 93 प्रतिशत हुई | Nation One

भारत में कोविड महामारी से स्‍वस्‍थ होने की दर करीब 93 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 49 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में 81 लाख 15 हजार से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में से केवल पांच दशमलव पांच-पांच प्रतिशत बीमार हैं। इस समय देश में महामारी के रोगियों की कुल संख्‍या करीब 4 लाख 84 हजार है। पिछले 24 घंटे के दौरान, 44 हजार 8 सौ 74 नये मामले दर्ज किए गए जिससे देशभर में संक्रमित लोगों की संख्‍या 87 लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा है कि परीक्षण, निगरानी और उपचार की रणनीति पर कारगर तरीके से अमल से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या बढी है जबकि मृत्‍यु दर में कमी आई है। इस समय भारत में कोविड महामारी की मृत्‍यु दर एक दशमवल चार-सात प्रतिशत है जो दुनिया में महामारी की सबसे कम दरों में से एक है।

पिछले 24 घंटों के दौरान पांच सौ 47 लोगों की मौत हुई है जिससे देश में अब तक महामारी से मौत का शिकार हुए लोगों की कुल संख्‍या एक लाख 88 हजार 6 सौ 68 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में 11 लाख 39 हजार जांच की गईं। इस तरह देश भर में अब तक कोविड-19 के 12 करोड 31 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।