वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से कट रहे हरे पेड़
मछलीशहर जौनपुर तहसील क्षेत्र मे पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से हरे पेड़ो की कटाई जोरों से चल रही है। रोजाना कही न कही हरे पेड़ कटते दिख जाते है। पेड़ो की कटान इसी तरह चलती रही पर्यावरण के लिए गंम्भीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। मछलीशहर थाना क्षेत्र जमुहर बाजार के पास अमारा गाँव में रविवार को बौरा हुआ आम हरा पेड़ काट कर धराशाई कर दिया। उसी समय सीईएन संवाददाता कटे पेड़ की फोटो खींचने लगे तो काटने वाले भाग गए।
बताते है कि उक्त गाँव निवासी बुद्दिराम प्रजापति ने हीरा लाल पटेल नामक एक लकड़ी कारोबारी को आम के हरे पेड़ बेच दिए है, आम का पेड़ काटा जा चुका है। रोजना तहसील क्षेत्र के दर्जनों हरे पेड़ खास तौर पर डिप्टी रेन्जर मछलीशहर व वन विभाग की शह पर अवैध रूप से काटे जा रहे है। चंद रूपयों के खातिर वन विभाग व पुलिस महकमा अपना दायित्व भूल गया है।
जौनपुर, उत्तर प्रदेश से अजीत कुमार सेठ की रिपोर्ट