उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ, 16 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 146 | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बीते रोज प्रदेश में 16 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इनमें बागेश्वर में चार, नैनीताल व उत्तरकाशी में तीन-तीन और हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में दो-दो मामले आए हैं। देहरादून व अल्मोड़ा में एक-एक केस मिला है।
इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। जिनमें दिल्ली व पंजाब में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड में इलाज कराने वाले दो लोग भी शामिल हैं। वहीं अभी तक आए मामलों में 56 मरीज ठीक हो चुके हैं।
लॉकडाउन-3 में मिली छूट के कारण न केवल अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की आमद बढ़ी, बल्कि कोरोना का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते 13 दिन में प्रदेश में कोरोना के 83 मामले आ चुके हैं।
इनमें अधिकतर दूसरे राज्यों से लौटे लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 995 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 979 रिपोर्ट निगेटिव और 16 मामले पॉजिटिव हैं।