जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने उत्तराखंड में मारे गए श्रमिकों की मौत पर जताया दुख,परिजनों को देेंगें मुआवजा
श्रीनगर: उत्तराखंड के ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड के चलते जम्मू- कश्मीर के मजदूरों के मौत पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शोक जताया। वही इस दौरान राज्यपाल ने श्रमिको की मौत पर शोक जताते हुए पीड़ितों के निकटवर्ती परिजन को दो-दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: पौड़ी में जिंदा जली छात्रा ने तोड़ा दम, सात दिन तक जूझने के बाद आखिकार मौत से हार गई
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य प्रशासन से शोकसंतप्त परिवारों को सभी संभावित सहयोग मुहैया कराने और शवों को कश्मीर स्थित पैतृक स्थानों तक तत्काल लाने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ संपर्क में रहने को कहा है। बता दें कि21 को बांसवाड़ा के निकट ऊखीमठ इलाके में ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑलवेदर रोड़ के काम के चलते चट्टान टूट थी। चट्टान ने नीचे दबने से 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन मजदूर घायल थे। जिसके बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।