शासन ने बड़ी तादात में किए IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखे पूरी लिस्ट……….

शासन ने बड़ी तादात में किए IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखे पूरी सूची……….

देहरादून: प्रदेश सरकार ने 19 आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। कार्मिक विभाग के देर शाम जारी आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) ओम प्रकाश से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूसीडीए) का प्रभार हटा दिया है। उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे। देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन से नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ले लिया है। इस पद पर आईएएस विनय शंकर पांडेय का तबादला किया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आज प्रयागराज दौरे पर, कुंभ मेले के लिए चल रही योजनाओं का लेगें जायजा

कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर शाम आदेश की कॉपी जारी कर सभी अधिकारियों को भेज दी है। जारी आदेश के मुताबिक IAS आशीष जोशी को प्रभारी सचिव आवास एवं गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है और कृषि एवं उद्यान हटाया गया है। बृजेश कुमार संत को प्रभारी सचिव खनन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी है। भूपाल सिंह मनराल को प्रभारी सचिव कार्मिक, नियोजन, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर और निदेशक शहरी विकास का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में आप भी देखिए बाबा केदार के धाम में बर्फबारी का ये खूबसूरत नजारा

सीएन रविशंकर को अपर सचिव पर्यटन एवं ACEO यूटीडीबी की नई जिम्मेदारी दी गई और अपर सचिव गृह महिला सशक्तिकरण बाल विकास के दायित्व से मुक्त किया गया। वहीं डीएम नैनीताल से एमडी कैंपियन की जिम्मेदारी हटाई गई है और विनय शंकर पांडे को नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया। हरिद्वार डीएम दीपक रावत से उपाध्यक्ष हरिद्वार विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी हटाई गई। वहीं रोहित मीणा को एमडी केएमवीएन बनाया गया। वहीं मनोज गोयल को सीडीओ उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा कई एसडीएम समेत 19 से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गए हैं।