सरकार ने अगले 2 साल में 15 लाख करोड़ रुपये की लागत से सडक निर्माण का लक्ष्य रखा | Nation One
केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय अगले दो साल में सडकों के निर्माण पर 15 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय सभी विवादों का सहमति से निपटारो के लिए लगातार काम कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्सस के साथ एक बैठक में कहा कि कारोबार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन अब ऑटो उद्योग में नकदी बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
बैठक में ऑटो उद्योग पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को ऑटो स्क्रैपिंग नीति को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है। इससे दीर्घकाल में कीमतें घटाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने सुझाव दिया कि ऑटो विनिर्माण क्षेत्र में नकदी बढ़ाने के लिए विदेशी पूंजी से सस्ते ऋणों की सम्भावना तलाशी जानी चाहिए।
गडकरी ने ऑटो उद्योग के प्रतिनिधियों पर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बीएस-4 वाहनों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्णय को मानने के लिए बाध्य है।
उन्होंने कहा कि फिर भी उद्योग के सुझाव पर नए सिरे से विचार किया जाएगा।