अजगर निकलने से मचा हड़कंप घंटों के बाद पहुंची वन विभाग की टीम, स्थानीय लोगों ने अजगर को पकड़कर मानवता को किया शर्मसार | Nation One
धर्मनगरी हरिद्वार में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब हरिद्वार बस स्टैंड के पास एक ढाबे पर अजगर निकल आया।
इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, जिस समय यह अजगर बस स्टैंड के पास ढाबे पर निकला उस समय ढाबे पर काफी लोग सो रहे थे।
लोगों के शोर मचाने पर यह लोग जागे और ढाबे से बाहर आए। गनीमत रही कि उस समय अजगर की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
वही स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार वन विभाग को सूचना देने पर भी वन विभाग की टीम काफी देरी से पहुंची। इस दौरान लोगों ने अजगर के साथ अमानवीय व्यवहार किया और खुद ही अजगर को पकड़ लिया।
अजगर की सूचना से धर्मनगरी हरिद्वार के बस स्टैंड स्थित ढाबे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अजगर को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
वहीं इस दौरान लोगों द्वारा अजगर के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया। लोग अजगर को पकड़कर इधर उधर घसीटने लगे।
ढाबे के कर्मचारी का कहना है कि अजगर को देखकर काफी डर लग गया था। जिस जगह अजगर निकला वहां पर काफी लोग थे।
यह अजगर काफी बड़ा थाइस अजगर को स्थानीय लोगों द्वारा काफी देर में पकड़ा गया। वन विभाग की टीम सूचना देने के बाद भी स्थानीय लोगों द्वारा अजगर को पकड़ने के बाद आई।
ढाबे मैं अजगर के निकलने से जहां बड़ा हादसा होने से टल गया, तो वहीं इस मामले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। स्थानीय लोगो के बार बार फोन करने पर वन विभाग का एक कर्मी घंटों बाद मौके पर पहुंचा।
इस मामले से वन विभाग की लेटलतीफी और घटनाओं को लेकर कार्यशैली में ढुल मूल रवैए का साफ तौर से पता चलता है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट