साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण होगा इस दिन, भूलकर भी ना करें  ये काम

साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण होगा इस दिन, भूलकर भी ना करें  ये काम

देहरादून: इस बार साल की शुरुआत में ही एक महीने के अंदर दो ग्रहण लग रहे हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। साल 2019 के जनवरी महीने के पहले सप्ताह में सूर्यग्रहण होगा, जबकि पूरे साल में कुल पांच ग्रहण पडे़ंगे। जिसमें तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बघेल को डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र ने भेंट किया दुर्लभ छाया चित्रों का एलबम

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि साल में पड़ने वाले तीन सूर्यग्रहण में से दो ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देंगे। इस साल जनवरी महीने में ही दो ग्रहण हैं। इनमें एक सूर्यग्रहण और दूसरा चंद्रग्रहण है। उन्होंने बताया कि साल का पहला सूर्यग्रहण पौष अमावस पांच जनवरी की अर्द्धरात्रि के बाद छह जनवरी की मध्य दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। वहीं साल 2019 में दो चंद्रग्रहण लगेंगे। जिसमें से 21 जनवरी को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत सहित अन्य एशियाई देशों में दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब प्रशिक्षण के लिए जाड़ों की छुट्टी नहीं होगी रद्द

साथ ही साल का पहला चंद्रग्रहण दिन के समय लगेगा। ग्रहण काल में स्नान, दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, ध्यान हवन आदि शुभ कार्य करना कल्याणकारी माना जाता है। सूर्यास्त से पहले दान योग्य वस्तुओं को संग्रह करके संकल्प कर लेना चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद अगले दिन सूर्योदय के समय स्नान कर ब्राह्मण को दान देना चाहिए।