रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ का पहला लुक आया सामने, इस अंदाज में दिखे Thalaivar
दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘दरबार’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।’दरबार’ में रजनीकांत का धमाकेदार अंदाज नजर आ रहा है। ‘दरबार’ को पहले ‘Thalaivar 167’ टाइटल दिया गया था। रजनीकांत की ‘दरबार’ का फर्स्ट लुक पोस्टर से ऐसा इशारा मिल रहा है कि डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की फिल्म पुलिस पर आधारित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: बिना वोटर आईडी कार्ड के भी डाल सकते हैं वोट, बस साथ होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
लेकिन पोस्टर से यह इशारा मिल रहा है कि रजनीकांत इस बार बहुत ही जोरदार धमाका करने जा रहे हैं क्योंकि पोस्टर में बंदूकों से लेकर पुलिस बेल्ट, टोपी और पुलिस डॉग तक नजर आ रहा है। फिर रजनीकांत का स्टाइल भी कुछ कम कमाल का नहीं है।
Here you go guys!!! The first look of our very own Thalaivar in #Darbar @rajinikanth @LycaProductions #nayanthara @santoshsivan @anirudhofficial #sreekarprasad #pongal2020 pic.twitter.com/SQesHjoNvh
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) April 9, 2019