कुंभ कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए मेला अधिकारी ने किया हिल बाईपास का निरीक्षण | Nation One
लॉक डॉउन के कारण आगामी कुम्भ 2021 की तैयारियों पर थोड़े समय के लिए रूकावट जरूर आई थी। परन्तु लॉक डॉउन 2 में केन्द्र सरकार द्वारा कुछ अतिआवश्यक कार्यो को जारी करने के आदेश दिए गये थे। जिसके बाद कुम्भ के कार्य भी प्रारम्भ कर दिए गये, जिस क्रम में आज मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा मेले के लिए महत्वपूर्ण मार्ग हिल बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया गया।
मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है 1950 के कुंभ में इस हिल बाईपास को बनाया गया था। उसके बाद हर कुंभ में इस बाईपास को यूज किया गया और इसकी परमिशन भी है, मगर हर बरसात में यह बाईपास क्षतिग्रस्त हो जाता है। जब इसको खोला जाता है तो इस मार्ग का उपयोग सही से नहीं हो पाता।
हमारे द्वारा आईआईटी रुड़की से इसपर स्टडी कराई गई है, जिससे यह हिल बाईपास सुचारू रूप से चल सके। पीडब्ल्यूडी द्वारा 34 करोड का प्रोजेक्ट बनाया गया है। अभी कुछ आपत्ति वाइल्डलाइफ की तरफ से आई है। उसको हम सही करेंगे अगर इस कार्य में कोई अड़चन आती है तो हमारे द्वारा दूसरा विकल्प तैयार किया गया है, जिससे कुंभ में इस बार का उपयोग हो सके।
कुंभ मेले और तमाम गंगा स्नान पर हिल बाईपास महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि हरिद्वार में लाखों की संख्या में यात्री गंगा स्नान करने आते हैं। इस वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। कुंभ मेले में हिल बाईपास को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला प्रशासन इसको जल्द ही दुरुस्त करवाना चाहता है जिससे कुंभ मेले में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट