जंगल में अमंगल: गुस्सैल हाथी पड़ा शक्स के पीछे, देखने वालो के छूट गए पसीने,वायरल विड़ियो ने किया दंग | Nation One
जंगल में अमंगल: हमने जंगल में मंगल तो काफी सुना है पर क्या कभी जंगल में अमंगल सुना है। आज ऐसा ही कुछ आपको बतामे जा रहे है।
वैसे तो हाथी को ना केवल शांत स्वभाव वाला जानवर कहा जाता है बल्कि हाथी को इंसान का साथी भी कहा जाता है। लेकिन एक विडियो में हाथी इंसान का साथी नही बल्कि स्वार्थी बनता दिखाई दे रहा है।
जी हां, इस विडियो में हाथी ने एक शक्स के ऐसे उड़ाए होश कि देख कर उड़ जाएगा चेहरे का रंग। आप भी एक हाथी को उकसाने का ये अंजाम इस वायरल विडियो में।
देखा जा सकता है विडियो में एक बंदा हाथी के गुस्से से बचने के लिए सड़क मे इधर-उधर दौड़ लगाता दिखाई दे रहा है। हाथी का यह रौद्र रूप देखकर इस शक्स का उसके सामनें टिकना मुश्किल हो गया है।
आपने सोशल मीडिया मे ऐसे कई विडियो देखे होंगे जिसमें गुस्सैल हाथी कभी किसी का घर तबहा करते दिखाई देता है तो कभी किसी टूरिस्ट के पीछे हमला करते हुए दिखाई देता है। लेकिन अगर किसी ने हाथी को जानबूझकर उकसाया तो हाथी कैसे तहस-नहस करता है देख लीजिये ।
क्या है जंगल में अमंगल का पूरा मामला ?
बता दें कि सोशल मीडिया मे वायरल हुए इस वीडियो मे आप देख सकते है कि एक कार सड़क पर जंगल किनारे खड़ी है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बाहर निकलकर पानी पीते नजर आ रहे है।
साथ ही वीडियो मे एक बड़ा सा जंगली हाथी भी निकलता दे रहा है। जिसे शायद कार से निकलते हुए लोग नोटिस नही करते और इसके बाद जो नजारा सामने आता है वह वाकई दिल दहला देने वाला होता है।
हाथी अपने पास खड़े लोगो को देख कर भड़क जाता है और कार से बाहर निकले एक शक्स के पीछे दौड़ लगाता है। काली टी-शर्ट पहने एक शक्स के पीछे हाथी कैसे दौड़ लगा रहा है ऐप देख ही सकते है ।
इसे भी पढ़े – Old age Pension Uttarakhand: इन शर्तो के बिना नही मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, पढ़े पूरी खबर | Nation One
यह शक्स जैसे तैसे इस हाथी से अपनी जान बचाकर अपनी कार तक पहुंच उसमे बैठने की कोशिश करता है। लेकन हाथी का डर इस प्रकार उस पर हावी होता है कि वह लड़खड़ा कर नीचे गिर जाता है और उठ नही पा रहा होता है । गनीमत यह रही की हाथी उसे नुकसान पहुंचाए बिना जंगल मे वापस लौट जाता है।