उन्नाव में फलफूल रहा मादक पदार्थों का कारोबार, साढ़े 28 किलो गांजे संग दो धरे | Nation One

उन्नावः जनपद के अजगैन कोतवाली के नवाबगंज कस्बे में लम्बे अरसे से चल रहे अवैध गांजे के कारोबार का स्वाट टीम व पुलिस टीम ने मिलकर भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने साढ़े अठाइस किलो गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे में लम्बे अरसे से गांजे का अवैध व्यवसाय फलफूल रहा था. स्वाट व पुलिस टीम ने  नवाबगंज के समीप बाबा ढाबा के पास से कस्बा के पछियांव मुहल्ला निवासी विशाल उर्फ टिंकू पुत्र सुरेश पासी से 21 किलो गांजा व सदर कोतवाली के आवास विकास निवासी जयप्रकाश तिवारी उर्फ मोनू पुत्र रमेन्द्र नाथ को 7.5 किलो गांजा के साथ गिरिफ्तार कर लिया. इऩ पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.