
डॉक्टर ने अस्पताल की ही एक स्टॉफ युवती से की छेड़छाड़ और फिर…
भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर की शर्मनाक हरकत सामने आई है दरअसल यह मामला सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर में स्थित एक निजी अस्पताल का है जहां डेंटल डॉक्टर पी.के. बैस ने अपने अस्पताल में पदस्थ स्टॉफ युवती से ही अश्लील हरकत कर दी है।
आपको बता दें कि इस कथित डॉक्टर द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर भी डॉक्टर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था जिसके बाद वहां से जान बचाकर भागी पीड़िता ने बैढ़न थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जिसके बाद आरोपी डॉक्टर अपने अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गया है, वहीं बताया जा रहा की मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में घटना को लेकर जबरदस्त रोष व्याप्त है। भगवान के बाद अगर किसी को दर्जा दिया जाता है तो वह होता है डॉक्टर।
इस धरती के भगवान पर भी लोग आंख बंद करके विश्वास करते हैं लेकिन इस कथित डॉक्टर ने यह हरकत कर के लोगों के विश्वास को ठेस पहुंचा दी है वहीं पीड़ित युवती ने बैढ़न कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है जिसपर बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय ने कहा कि युवती की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
सिंगरौली (मध्यप्रदेश) से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट