महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बनाने की ट्रेनिंग दिलाएगा जिला प्रशासन

जिले के सभी आंगनबाड़ी सेंटर्स पर सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कारोबार करने वाली महिलाओं को एक-एक सेल काउंटर अलॉट किया जाएगा। जहां वे अपने हाथों से तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी। ये ऐलान डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 151 नवजन्मी बच्चियों के सम्मान में आयोजित जिला स्तरीय लोहड़ी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया।

डिप्टी कमिश्नर ने सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाने वाली महिलाओं की हौंसलावजाई करते हुए कहा कि दूसरे लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए और प्रशासन इन सभी ग्रुपस की हर संभव मदद करेगा। उन्होंने बैंकों और संबंधित सरकारी महकमों को इन महिलाओं की मदद के लिए आगे आने और इन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान डालने का आह्वान किया।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुपस के जरिए कारोबार करने वाली महिलाओं को जल्द ही सैनिटरी नैपकिन प्रोडक्शन की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। दिल्ली और मुंबई की बड़ी कंपनियों से संपर्क करके इन्हें ट्रेंड करवाया जाएगा, ताकि ग्रामीण स्तर पर ये महिलाएं नैपकिन बनाकर उन्हें बेच सकें। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम की जिला ब्रांड एम्बैसेडर अनमोल बेरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई, जिन्हें डिप्टी कमिश्नर चंद्र गैंद ने सम्मानित किया।

 

फिरोज़पुर से सुखचैन सिंह की रिपोेर्ट