15 दिन से लापता त्रिपुरा में तैनात सीआरपीएफ जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर की मौत, होली मनाने आ रहे थे घर
ऋषिकेश: पिछले 15 दिनों से लापता त्रिपुरा में तैनात सीआरपीएम जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर शहीद हो गए है। उनकी शहादत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम पसर गया है। वही सीआरपीएम की दिल्ली रेंज के जवानों ने शहीद को पूरे राजकीय सम्नान के साथ अंतिम सलामी दी। जिसके बाद आज ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में मौजूद मुक्ति धाम में बड़े भाई रविंद्र सिंह पुंडीर ने शहीद को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां पर सभी लोगों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें: नामांकन भरने से पहले सीएम योगी संग बांके बिहारी मंदिर पहुंची हेमा मालिनी, फिर भरा नामाकंन
जानकारी के अनुसार जयेंद्र सिंह पुंडीर त्रिपुरा में सीआरपीएफ में तैनात थे। 10 मार्च को होली के छुट्टी के लिए वह अपने साथियों के साथ चले थे। 11 मार्च को कलकत्ता तक साथ आने के बाद उनके साथी अलग चले गए। कलकत्ता पुलिस का शाम चार बजे उनके पिता के नंबर पर फोन आया। उन्होंने पिता की बात जयेंद्र से कराई। इसके बाद सवा चार बजे पिता ने जयेंद्र के नंबर पर फोन लगाया। जयेंद्र ने पिता से दिमाग काम न करने की बात कही और फोन कट गया। तभी से मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नामाकंन का आज आखिरी दिन, हरीश रावत, अजय भट्ट और निशंक ने किया नामांकन
जिसके बाद पिता ने कलकत्ता जाकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई थी। तीन दिन पहले परिजनों को पता चला था कि जयेंद्र सिंह पुंडीर कोलकाता के हावड़ा ब्रिज के समीप सीआरपीएफ के कैंप में चिकित्सकों की देखरेख में है। जिसके बाद खबर आई की वह शहीद हो गए है। वही आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। वही इस दौरान सभी ने नम आंखों से उनकों अंतिम विदाई दी।