भारत में कहर मचाने के बाद पाकिस्तान पहुंचा कोरोना का जानलेवा डेल्टा वेरिएंट | Nation One
भारत मे कहर मचाने के बाद कोरोना वायरस का जानलेवा डेल्टा वेरिएंट पाकिस्तान पहुंच गया है और बहुत तेजी से वहां अपना पैर पसार रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिंध की राजधानी कराची, पाकिस्तान का मुंबई कहे जाने वाला शहर कोरोना की चपेट मे आ चुका है।
हालात ये है कि कराची शहर में कोरोना मरीजों से सभी प्राइवेट अस्पताल भर चुके हैं और बाकी मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि कराची शहर में कोरोना वायरस से हालत बेहद खराब होती जा रही है।
सरकार ने लोगो को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने बचाव के उपाये पालन नही किए तो हालात बहुत गंभीर हो सकते हैं। बता दे कि कराची में कोरोना के पॉजिटिव केस 25.7 प्रतिशत हो गए है जो पाकिस्तान के कुल 5.25 प्रतिशत से पांच गुना है।
पाकिस्तान मेडिकल संघ महासचिव डॉक्टर कैसर सज्जाद ने कहा कि प्राइवेट ही नहीं सरकारी अस्पतालों की भी हालत बहुत खराब है। वहां भी मरीजों की भर्ती कभी भी बंद की जा सकती है।
डॉ. सज्जाद ने यह भी कहा, ‘अल्लाह हम पर दया दिखाओ, लोग महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ईद के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोग कराची से अपने गांवों और कस्बों की ओर वापस जाएंगे, इससे डेल्टा वेरिएंट पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में फैल सकता है।
इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया चीजों को बहुत ज्यादा खराब कर देगा।’ कराची में इस समय कुल कोरोना के 92.2 प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट के मामले है।
पाकिस्तान में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद इस्लामाबाद प्रशासन ने कई इलाकों को सील करने का फैसला किया है। यह भी बता दें कि यहां चार दिनों में कोरोना संक्रमण की पाजिटिव दर एक प्रतिशत से पांच प्रतिशत पहुंच गई है। पाकिस्तान में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई है।