केरल में हथिनी की हत्या पर फूटा देश का गुस्सा, क्रेंद्र सरकार भी हुई गंभीर | Nation One
केरल में एक मादा हाथी की दर्दनाक हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट मांगी है। हथनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि पूरा मामला उस वक्त सामने आया, जब केरल के मलप्पुरम में फॉरेस्ट अफसर मोहन कृष्णन ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया। घटना के जानकारी सोशल मीडिया पर फैलते ही पूरे देशभर के लोगों ने इस मामले पर गुस्सा जाहिर किया है। वहीं घटना के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी पशुओं के खिलाफ इस प्रकार की क्रूरता के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 3, 2020
https://twitter.com/deespeak/status/1268209851710222337
Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends – Sign the Petition! https://t.co/wHCZ3HwH1T via @ChangeOrg_India
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) June 3, 2020
Maybe animals are less wild and humans less human. What happened with that #elephant is heartbreaking, inhumane and unacceptable! Strict action should be taken against the culprits. #AllLivesMatter pic.twitter.com/sOmUsL3Ayc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 3, 2020
https://www.instagram.com/p/CA98mSSp1b-/?utm_source=ig_embed
https://twitter.com/RandeepHooda/status/1267864407222046722
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
Central Government has taken a very serious note of the killing of an elephant in Kerala. We will not leave any stone unturned to investigate properly and nab the culprit(s). This is not an Indian culture to feed fire crackers and kill: Prakash Javadekar, Union Forest Minister pic.twitter.com/xuhIynS7db
— ANI (@ANI) June 4, 2020
इस बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए इस पर पूरी रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा,‘‘हमने घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।